hi_mrk_text_reg/12/20.txt

1 line
747 B
Plaintext
Raw Permalink Normal View History

\v 20 सात भाई थे। पहला भाई विवाह करके बिना सन्तान मर गया। \v 21 तब दूसरे भाई ने उस स्त्री से विवाह कर लिया और बिना सन्तान मर गया; और वैसे ही तीसरे ने भी। \v 22 और सातों से सन्तान न हुई। सब के पीछे वह स्त्री भी मर गई। \v 23 अतः जी उठने पर वह उनमें से किस की पत्‍नी होगी? क्योंकि वह सातों की पत्‍नी हो चुकी थी।”