\v 20 सात भाई थे। पहला भाई विवाह करके बिना सन्तान मर गया। \v 21 तब दूसरे भाई ने उस स्त्री से विवाह कर लिया और बिना सन्तान मर गया; और वैसे ही तीसरे ने भी। \v 22 और सातों से सन्तान न हुई। सब के पीछे वह स्त्री भी मर गई। \v 23 अतः जी उठने पर वह उनमें से किस की पत्‍नी होगी? क्योंकि वह सातों की पत्‍नी हो चुकी थी।”