Sat Nov 23 2024 08:47:36 GMT+0530 (India Standard Time)

This commit is contained in:
Vachaa 2024-11-23 08:47:36 +05:30
parent f1a86d8a9d
commit 104b80ced0
10 changed files with 21 additions and 1 deletions

1
20/01.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\c 20 \v 1 एक दिन ऐसा हुआ कि जब वह मन्दिर में लोगों को उपदेश देता और सुसमाचार सुना रहा था, तो प्रधान याजक और शास्त्री, प्राचीनों के साथ पास आकर खड़े हुए। \v 2 और कहने लगे, “हमें बता, तू इन कामों को किस अधिकार से करता है, और वह कौन है, जिसने तुझे यह अधिकार दिया है?”

1
20/03.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 3 उसने उनको उत्तर दिया, “मैं भी तुम से एक बात पूछता हूँ; मुझे बताओ \v 4 यूहन्ना का बपतिस्मा स्वर्ग की ओर से था या मनुष्यों की ओर से था?”

1
20/05.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 5 तब वे आपस में कहने लगे, “यदि हम कहें, ‘स्वर्ग की ओर से, तो वह कहेगा; ‘फिर तुम ने उस पर विश्वास क्यों नहीं किया? \v 6 और यदि हम कहें, ‘मनुष्यों की ओर से, तो सब लोग हमें पत्थराव करेंगे, क्योंकि वे सचमुच जानते हैं, कि यूहन्ना भविष्यद्वक्ता था।”

1
20/07.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 7 अतः उन्होंने उत्तर दिया, “हम नहीं जानते, कि वह किस की ओर से था।” \v 8 यीशु ने उनसे कहा, “तो मैं भी तुम्हें नहीं बताता कि मैं ये काम किस अधिकार से करता हूँ।”

1
20/09.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 9 तब वह लोगों से यह दृष्टान्त कहने लगा, “किसी मनुष्य ने दाख की बारी लगाई, और किसानों को उसका ठेका दे दिया और बहुत दिनों के लिये परदेश चला गया। (मर. 12:1-12, मत्ती 21:33-46) \v 10 नियुक्त समय पर उसने किसानों के पास एक दास को भेजा, कि वे दाख की बारी के कुछ फलों का भाग उसे दें, पर किसानों ने उसे पीटकर खाली हाथ लौटा दिया।

1
20/11.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 11 फिर उसने एक और दास को भेजा, ओर उन्होंने उसे भी पीटकर और उसका अपमान करके खाली हाथ लौटा दिया। \v 12 फिर उसने तीसरा भेजा, और उन्होंने उसे भी घायल करके निकाल दिया।

1
20/13.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 13 तब दाख की बारी के स्वामी ने कहा, ‘मैं क्या करूँ? मैं अपने प्रिय पुत्र को भेजूँगा, क्या जाने वे उसका आदर करें।’ \v 14 जब किसानों ने उसे देखा तो आपस में विचार करने लगे, ‘यह तो वारिस है; आओ, हम उसे मार डालें, कि विरासत हमारी हो जाए।’

1
20/15.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 15 और उन्होंने उसे दाख की बारी से बाहर निकालकर मार डाला: इसलिए दाख की बारी का स्वामी उनके साथ क्या करेगा? \v 16 वह आकर उन किसानों को नाश करेगा, और दाख की बारी दूसरों को सौंपेगा।” यह सुनकर उन्होंने कहा, “परमेश्‍वर ऐसा न करे।”

4
20/17.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1,4 @@
\v 17 उसने उनकी ओर देखकर कहा, “फिर यह क्या लिखा है:
‘जिस पत्थर को राजमिस्त्रियों ने निकम्मा ठहराया था,
वही कोने का सिरा हो गया।’ (भज. 118:22-23)
\v 18 जो कोई उस पत्थर पर गिरेगा वह चकनाचूर हो जाएगा*, और जिस पर वह गिरेगा, उसको पीस डालेगा।” (दानि. 2:34-35)

View File

@ -431,6 +431,14 @@
"19-43",
"19-45",
"19-47",
"20-title"
"20-title",
"20-01",
"20-03",
"20-05",
"20-07",
"20-09",
"20-11",
"20-13",
"20-15"
]
}