hi_jud_text_reg/01/09.txt

1 line
1.4 KiB
Plaintext
Raw Normal View History

\v 9 परन्तु प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल ने, जब शैतान से मूसा के शव के विषय में वाद-विवाद कर रहा था, उसको बुरा-भला कहके दोष लगाने का साहस न किया; परन्तु यह कहा, “प्रभु तुझे डाँटे।” \v 10 ये लोग जिन बातों को नहीं जानते, उन के विषय में बुरा-भला कहते हैं; पर जिन बातों को निर्बुद्धि पशुओं के समान स्वाभाविक रूप से जानते ही हैं, उन बातों में अपने आप को नाश कर लेते हैं। \v 11 उन पर हाय! क्योंकि उन्होंने कैन के समान चाल चला, और धन के लाभ/लालच के लिये बिलाम के समान भ्रष्ट हो गए हैं और कोरह के समान विरोध करके नाश हुए हैं। (उत्प. 4:3-8, गिन. 16:19-35, गिन. 22:7, 2 पत. 2:15, 1 यूह. 3:12, गिन. 24:12-14)