4 lines
972 B
Plaintext
4 lines
972 B
Plaintext
\v 27 और यशायाह इस्राएल के विषय में पुकारकर कहता है, “चाहे इस्राएल की सन्तानों की गिनती समुद्र के रेत के बराबर हो, तो भी उनमें से थोड़े ही बचेंगे। (यहे. 6:8) \v 28 क्योंकि प्रभु अपना वचन पृथ्वी पर पूरा करके, धार्मिकता से शीघ्र उसे सिद्ध करेगा।” \v 29 जैसा यशायाह ने पहले भी कहा था,
|
|
“यदि सेनाओं का प्रभु हमारे लिये कुछ वंश न छोड़ता,
|
|
तो हम सदोम के समान हो जाते,
|
|
और अमोरा के सरीखे ठहरते।” (यशा. 1:9) |