1 line
975 B
Plaintext
1 line
975 B
Plaintext
\v 3 “और मैं अपने दो गवाहों को यह अधिकार दूँगा कि टाट पहने हुए एक हज़ार दो सौ साठ दिन तक भविष्यद्वाणी करें।” \p \v 4 ये वे ही जैतून के दो पेड़ और दो दीवट हैं जो पृथ्वी के प्रभु के सामने खड़े रहते हैं*। (जक. 4:3) \p \v 5 और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहता है, तो उनके मुँह से आग निकलकर उनके बैरियों को भस्म करती है, और यदि कोई उनको हानि पहुँचाना चाहेगा, तो अवश्य इसी रीति से मार डाला जाएगा। (यिर्म. 5:14) |