Mon Dec 02 2024 17:23:52 GMT+0530 (India Standard Time)
This commit is contained in:
parent
ebec8cd4ab
commit
d19b458102
|
@ -1,2 +1 @@
|
|||
17 फिर मैंने एक स्वर्गदूत को सूर्य पर खड़े हुए देखा, और उसने बड़े शब्द से पुकारकर आकाश के बीच में से उड़नेवाले सब पक्षियों से कहा, “आओ, परमेश्वर के बड़े भोज के लिये इकट्ठे हो जाओ, (यहे. 39:19, 20)
|
||||
18 जिससे तुम राजाओं का माँस, और सरदारों का माँस, और शक्तिमान पुरुषों का माँस, और घोड़ों का और उनके सवारों का माँस, और क्या स्वतंत्र क्या दास, क्या छोटे क्या बड़े, सब लोगों का माँस खाओ।”
|
||||
\v 17 फिर मैंने एक स्वर्गदूत को सूर्य पर खड़े हुए देखा, और उसने बड़े शब्द से पुकारकर आकाश के बीच में से उड़नेवाले सब पक्षियों से कहा, “आओ, परमेश्वर के बड़े भोज के लिये इकट्ठे हो जाओ, (यहे. 39:19, 20) \p \v 18 जिससे तुम राजाओं का माँस, और सरदारों का माँस, और शक्तिमान पुरुषों का माँस, और घोड़ों का और उनके सवारों का माँस, और क्या स्वतंत्र क्या दास, क्या छोटे क्या बड़े, सब लोगों का माँस खाओ।”
|
|
@ -0,0 +1 @@
|
|||
\v 19 फिर मैंने उस पशु और पृथ्वी के राजाओं और उनकी सेनाओं को, उस घोड़े के सवार और उसकी सेना से लड़ने के लिये इकट्ठे देखा। \p \v 20 और वह पशु और उसके साथ वह झूठा भविष्यद्वक्ता पकड़ा गया*, जिसने उसके सामने ऐसे चिन्ह दिखाए थे, जिनके द्वारा उसने उनको भरमाया, जिन पर उस पशु की छाप थी, और जो उसकी मूर्ति की पूजा करते थे। ये दोनों जीते जी उस आग की झील में, जो गन्धक से जलती है, डाले गए। (प्रका. 20:20)
|
|
@ -0,0 +1 @@
|
|||
\v 21 और शेष लोग उस घोड़े के सवार की तलवार से, जो उसके मुँह से निकलती थी, मार डाले गए; और सब पक्षी उनके माँस से तृप्त हो गए।
|
|
@ -0,0 +1 @@
|
|||
\c 20 \v 1 फिर मैंने एक स्वर्गदूत को स्वर्ग से उतरते देखा; जिसके हाथ में अथाह कुण्ड की कुंजी*, और एक बड़ी जंजीर थी। \p \v 2 और उसने उस अजगर, अर्थात् पुराने साँप को, जो शैतान है; पकड़कर एक हज़ार वर्ष के लिये बाँध दिया, (प्रका. 12:9) \p \v 3 और उसे अथाह कुण्ड में डालकर बन्द कर दिया और उस पर मुहर कर दी, कि वह एक हज़ार वर्ष के पूरे होने तक जाति-जाति के लोगों को फिर न भरमाए। इसके बाद अवश्य है कि थोड़ी देर के लिये फिर खोला जाए।
|
|
@ -0,0 +1 @@
|
|||
\v 4 फिर मैंने सिंहासन देखे, और उन पर लोग बैठ गए, और उनको न्याय करने का अधिकार दिया गया। और उनकी आत्माओं को भी देखा, जिनके सिर यीशु की गवाही देने और परमेश्वर के वचन के कारण* काटे गए थे, और जिन्होंने न उस पशु की, और न उसकी मूर्ति की पूजा की थी, और न उसकी छाप अपने माथे और हाथों पर ली थी। वे जीवित होकर मसीह के साथ एक हज़ार वर्ष तक राज्य करते रहे। (दानि. 7:22)
|
|
@ -0,0 +1,2 @@
|
|||
जब तक ये हज़ार वर्ष पूरे न हुए तब तक शेष मरे हुए न जी उठे। यह तो पहला पुनरुत्थान है।
|
||||
धन्य और पवित्र वह है, जो इस पहले पुनरुत्थान का भागी है, ऐसों पर दूसरी मृत्यु का कुछ भी अधिकार नहीं, पर वे परमेश्वर और मसीह के याजक होंगे, और उसके साथ एक हज़ार वर्ष तक राज्य करेंगे।
|
|
@ -0,0 +1 @@
|
|||
मसीह के साथ 1,000 वर्ष तक राज्य करना
|
|
@ -194,6 +194,12 @@
|
|||
"19-07",
|
||||
"19-09",
|
||||
"19-11",
|
||||
"19-14"
|
||||
"19-14",
|
||||
"19-17",
|
||||
"19-19",
|
||||
"19-21",
|
||||
"20-title",
|
||||
"20-01",
|
||||
"20-04"
|
||||
]
|
||||
}
|
Loading…
Reference in New Issue