hi_mrk_text_reg/05/30.txt

1 line
746 B
Plaintext

\v 30 यीशु ने तुरन्त अपने में जान लिया, कि मुझसे सामर्थ्य निकली है*, और भीड़ में पीछे फिरकर पूछा, “मेरा वस्त्र को किसने छुआ?” \v 31 उसके चेलों ने उससे कहा, “तू देखता है, कि भीड़ तुझ पर गिरी पड़ती है, और तू कहता है; कि किसने मुझे छुआ?” \v 32 तब उसने उसे देखने के लिये जिसने यह काम किया था, चारों ओर दृष्टि की।