3 lines
931 B
Plaintext
3 lines
931 B
Plaintext
\v 35 फिर यीशु ने मन्दिर में उपदेश करते हुए यह कहा, “शास्त्री क्यों कहते हैं, कि मसीह दाऊद का पुत्र है? \v 36 दाऊद ने आप ही पवित्र आत्मा में होकर कहा है:
|
|
‘प्रभु ने मेरे प्रभु से कहा, “मेरे दाहिने बैठ,
|
|
जब तक कि मैं तेरे बैरियों को तेरे पाँवों की चौकी न कर दूँ।”’ (भज. 110:1) \v 37 दाऊद तो आप ही उसे प्रभु कहता है, फिर वह उसका पुत्र कहाँ से ठहरा?” और भीड़ के लोग उसको आनन्द से सुनते थे। |