hi_mrk_text_reg/06/26.txt

1 line
849 B
Plaintext

\v 26 तब राजा बहुत उदास हुआ, परन्तु अपनी शपथ के कारण और साथ बैठनेवालों के कारण उसे टालना न चाहा। \v 27 और राजा ने तुरन्त एक सिपाही को आज्ञा देकर भेजा, कि उसका सिर काट लाए। \v 28 उसने जेलखाने में जाकर उसका सिर काटा, और एक थाल में रखकर लाया और लड़की को दिया, और लड़की ने अपनी माँ को दिया। \v 29 यह सुनकर उसके चेले आए, और उसके शव को उठाकर कब्र में रखा।