hi_mrk_text_reg/08/35.txt

1 line
639 B
Plaintext

\v 35 क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहे वह उसे खोएगा, पर जो कोई मेरे और सुसमाचार के लिये अपना प्राण खोएगा, वह उसे बचाएगा। \v 36 यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे और अपने प्राण की हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा? \v 37 और मनुष्य अपने प्राण के बदले क्या देगा?