hi_luk_text_ulb/21/12.txt

1 line
593 B
Plaintext

\v 12 परन्तु इन सब बातों से पहले वे मेरे नाम के कारण तुम्हें पकड़ेंगे, और सताएँगे, और आराधनालयों में सौंपेंगे, और बन्दीगृह में डलवाएँगे, और राजाओं और राज्यपालों के सामने ले जाएँगे। \v 13 पर यह तुम्हारे लिये गवाही देने का अवसर हो जाएगा।