hi_luk_text_ulb/23/23.txt

1 line
856 B
Plaintext

\v 23 परन्तु वे चिल्ला-चिल्लाकर पीछे पड़ गए, कि वह क्रूस पर चढ़ाया जाए, और उनका चिल्लाना प्रबल हुआ। \v 24 अतः पिलातुस ने आज्ञा दी, कि उनकी विनती के अनुसार किया जाए। \v 25 और उसने उस मनुष्य को जो बलवे और हत्या के कारण बन्दीगृह में डाला गया था, और जिसे वे माँगते थे, छोड़ दिया; और यीशु को उनकी इच्छा के अनुसार सौंप दिया। यीशु का क्रूस पर चढ़ाया जाना