2 lines
935 B
Plaintext
2 lines
935 B
Plaintext
\v 46 फिर उनमें यह विवाद होने लगा, कि हम में से बड़ा कौन है? \v 47 पर यीशु ने उनके मन का विचार जान लिया, और एक बालक को लेकर अपने पास खड़ा किया, \v 48 और उनसे कहा, “जो कोई मेरे नाम से इस बालक को ग्रहण करता है, वह मुझे ग्रहण करता है; और जो कोई मुझे ग्रहण करता है, वह मेरे भेजनेवाले को ग्रहण करता है, क्योंकि जो तुम में सबसे छोटे से छोटा है, वही बड़ा है।”
|
|
जो विरोध में नहीं, वह पक्ष में है |