hi_luk_text_ulb/20/45.txt

1 line
908 B
Plaintext

\v 45 जब सब लोग सुन रहे थे, तो उसने अपने चेलों से कहा। \v 46 “शास्त्रियों से सावधान रहो*, जिनको लम्बे-लम्बे वस्त्र पहने हुए फिरना अच्छा लगता है, और जिन्हें बाज़ारों में अपना अभिवादन, और आराधनालयों में मुख्य आसन और भोज में मुख्य स्थान प्रिय लगते हैं। \v 47 वे विधवाओं के घर खा जाते हैं, और दिखाने के लिये बड़ी देर तक प्रार्थना करते रहते हैं, ये बहुत ही दण्ड पाएँगे।”