1 line
772 B
Plaintext
1 line
772 B
Plaintext
\v 22 परन्तु पिता ने अपने दासों से कहा, ‘झट अच्छे से अच्छा वस्त्र निकालकर उसे पहनाओ, और उसके हाथ में अँगूठी, और पाँवों में जूतियाँ पहनाओ, \v 23 और बड़ा भोज तैयार करो ताकि हम खाएँ और आनन्द मनाए। \v 24 क्योंकि मेरा यह पुत्र मर गया था, फिर जी गया है: खो गया था*, अब मिल गया है।’ और वे आनन्द करने लगे। बड़े पुत्र की शिकायत |