hi_luk_text_ulb/02/17.txt

1 line
877 B
Plaintext

\v 17 इन्हें देखकर उन्होंने वह बात जो इस बालक के विषय में उनसे कही गई थी, प्रगट की। \v 18 और सब सुननेवालों ने उन बातों से जो गड़ेरियों ने उनसे कहीं आश्चर्य किया। \v 19 परन्तु मरियम ये सब बातें अपने मन में रखकर सोचती रही। \v 20 और गड़ेरिये जैसा उनसे कहा गया था, वैसा ही सब सुनकर और देखकर परमेश्‍वर की महिमा और स्तुति करते हुए लौट गए। यीशु का खतना और नामकरन