\c 24 \v 1 परन्तु सप्ताह के पहले दिन बड़े भोर को वे उन सुगन्धित वस्तुओं को जो उन्होंने तैयार की थी, लेकर कब्र पर आईं। \v 2 और उन्होंने पत्थर को कब्र पर से लुढ़का हुआ पाया, \v 3 और भीतर जाकर प्रभु यीशु का शव न पाया।