\v 56 मरियम लगभग तीन महीने उसके साथ रहकर अपने घर लौट गई। \p \v 57 तब एलीशिबा के जनने का समय पूरा हुआ, और वह पुत्र जनी। \p \v 58 उसके पड़ोसियों और कुटुम्बियों ने यह सुन कर, कि प्रभु ने उस पर बड़ी दया की है, उसके साथ आनन्दित हुए।