hi_luk_text_ulb/02/25.txt

1 line
648 B
Plaintext

\v 25 उस समय यरूशलेम में शमौन नामक एक मनुष्य था, और वह मनुष्य धर्मी और भक्त था; और इस्राएल की शान्ति की प्रतीक्षा कर रहा था, और पवित्र आत्मा उस पर था। \v 26 और पवित्र आत्मा के द्वारा उसे प्रकट हुआ, कि जब तक वह प्रभु के मसीह को देख न लेगा, तब-तक मृत्यु को न देखेगा।