hi_luk_text_ulb/04/35.txt

2 lines
944 B
Plaintext

\v 35 यीशु ने उसे डाँटकर कहा, “चुप रह और उसमें से निकल जा!” तब दुष्टात्मा उसे बीच में पटककर बिना हानि पहुँचाए उसमें से निकल गई। \v 36 इस पर सब को अचम्भा हुआ, और वे आपस में बातें करके कहने लगे, “यह कैसा वचन है? कि वह अधिकार और सामर्थ्य के साथ अशुद्ध आत्माओं को आज्ञा देता है, और वे निकल जाती हैं।” \v 37 अतः चारों ओर हर जगह उसकी चर्चा होने लगी।
पतरस की सास और अन्य लोगों को चंगा करना