hi_luk_text_ulb/01/21.txt

1 line
712 B
Plaintext

\v 21 लोग जकर्याह की प्रतीक्षा करते रहे और अचम्भा करने लगे कि उसे मन्दिर में इतनी देर क्यों लगी? \p \v 22 जब वह बाहर आया, तो उनसे बोल न सका अतः वे जान गए, कि उसने मन्दिर में कोई दर्शन पाया है; और वह उनसे संकेत करता रहा, और गूँगा रह गया। \p \v 23 जब उसकी सेवा के दिन पूरे हुए, तो वह अपने घर चला गया।