hi_luk_text_ulb/24/08.txt

1 line
621 B
Plaintext

\v 8 तब उसकी बातें उनको स्मरण आईं, \v 9 और कब्र से लौटकर उन्होंने उन ग्यारहों को, और अन्य सब को, ये सब बातें कह सुनाई। \v 10 जिन्होंने प्रेरितों से ये बातें कहीं, वे मरियम मगदलीनी और योअन्ना और याकूब की माता मरियम और उनके साथ की अन्य स्त्रियाँ भी थीं।