hi_luk_text_ulb/08/09.txt

4 lines
683 B
Plaintext

\v 9 उसके चेलों ने उससे पूछा, “इस दृष्टान्त का अर्थ क्या है?” \v 10 उसने कहा, “तुम को परमेश्‍वर के राज्य के भेदों की समझ दी गई है, पर औरों को दृष्टान्तों में सुनाया जाता है, इसलिए कि
‘वे देखते हुए भी न देखें,
और सुनते हुए भी न समझें।’ (यशा. 6:9-10)
बीज बोनेवाले दृष्टान्त का अर्थ