hi_luk_text_ulb/12/41.txt

2 lines
944 B
Plaintext

\s विश्वासयोग्य सेवक कौन?
\p \v 41 तब पतरस ने कहा, “हे प्रभु, क्या यह दृष्टान्त तू हम ही से या सबसे कहता है।” \v 42 प्रभु ने कहा, “वह विश्वासयोग्य और बुद्धिमान भण्डारी कौन है, जिसका स्वामी उसे नौकर-चाकरों पर सरदार ठहराए कि उन्हें समय पर भोजन सामग्री दे। \v 43 धन्य है वह दास, जिसे उसका स्वामी आकर ऐसा ही करते पाए। \v 44 मैं तुम से सच कहता हूँ; वह उसे अपनी सब संपत्ति पर अधिकारी ठहराएगा।