\v 33 उसने उससे कहा, “हे प्रभु, मैं तेरे साथ बन्दीगृह जाने, वरन् मरने को भी तैयार हूँ।” \v 34 उसने कहा, “हे पतरस मैं तुझ से कहता हूँ, कि आज मुर्गा तब बाँग देगा जब तक तू तीन बार मेरा इन्कार न कर लेगा कि तू मुझे नहीं जानता।”