hi_luk_text_ulb/15/20.txt

2 lines
727 B
Plaintext

\s उड़ाऊ पुत्र का लौटना
\p \v 20 “तब वह उठकर, अपने पिता के पास चला | वह अभी दूर ही था, कि उसके पिता ने उसे देखकर तरस खाया, और दौड़कर उसे गले लगाया, और बहुत चूमा। \v 21 पुत्र ने उससे कहा, ‘पिता जी, मैंने स्वर्ग के विरोध में और तेरी दृष्टि में पाप किया है; और अब इस योग्य नहीं रहा, कि तेरा पुत्र कहलाऊँ।’