hi_luk_text_ulb/07/18.txt

2 lines
960 B
Plaintext

\s यूहन्ना का प्रश्न
\p \v 18 और यूहन्ना को उसके चेलों ने इन सब बातों का समाचार दिया। \v 19 तब यूहन्ना ने अपने चेलों में से दो को बुलाकर प्रभु के पास यह पूछने के लिये भेजा, “क्या आनेवाला तू ही है, या हम किसी और दूसरे की प्रतीक्षा करे?” \v 20 उन्होंने उसके पास आकर कहा, “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने हमें तेरे पास यह पूछने को भेजा है, कि क्या आनेवाला तू ही है, या हम दूसरे की प्रतीक्षा करे?”