hi_luk_text_ulb/07/16.txt

1 line
594 B
Plaintext

\v 16 इससे सब पर भय छा गया*; और वे परमेश्‍वर की बड़ाई करके कहने लगे, “हमारे बीच में एक बड़ा भविष्यद्वक्ता उठा है, और परमेश्‍वर ने अपने लोगों पर कृपादृष्‍टि की है।” \v 17 और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस-पास के सारे देश में फैल गई।