\v 72 कि हमारे पूर्वजों पर दया करके अपनी \p पवित्र वाचा का स्मरण करे, \p \v 73 और वह शपथ जो उसने हमारे पिता \p अब्राहम के साथ लिया था, (उत्प. 17:7, भज. 105:8-9) \p \v 74 कि वह हमें यह देगा, कि हम अपने \p शत्रुओं के हाथ से छूटकर, \p \v 75 उसके सामने पवित्रता और धार्मिकता \p से जीवन भर निडर रहकर उसकी सेवा करते रहें।