\v 34 यीशु ने उनसे कहा, “इस युग के सन्तानों में तो विवाह-शादी होती है, \v 35 पर जो लोग इस योग्य ठहरेंगे, की उस युग को और मरे हुओं में से जी उठना प्राप्त करें, उनमें विवाह-शादी न होगी। \v 36 वे फिर मरेंगे भी नहीं; क्योंकि वे स्वर्गदूतों के समान होंगे, और पुनरुत्थान की सन्तान होने से परमेश्‍वर के भी सन्तान होंगे।