Fri Nov 22 2024 23:04:12 GMT+0530 (India Standard Time)

This commit is contained in:
Vachaa 2024-11-22 23:04:12 +05:30
parent 684c0ad96c
commit b42ab4f85a
10 changed files with 20 additions and 3 deletions

View File

@ -1,2 +1 @@
\v 57 जब वे मार्ग में चले जाते थे, तो किसी ने उससे कहा, “जहाँ-जहाँ तू जाएगा, मैं तेरे पीछे हो लूँगा।”
\v 58 यीशु ने उससे कहा, “लोमड़ियों के खोह और आकाश के पक्षियों के बसेरे होते हैं, पर मनुष्य के पुत्र को सिर रखने की भी जगह नहीं।”
\v 57 जब वे मार्ग में चले जाते थे, तो किसी ने उससे कहा, “जहाँ-जहाँ तू जाएगा, मैं तेरे पीछे हो लूँगा।” \v 58 यीशु ने उससे कहा, “लोमड़ियों के खोह और आकाश के पक्षियों के बसेरे होते हैं, पर मनुष्य के पुत्र को सिर रखने की भी जगह नहीं।”

1
09/59.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 59 उसने दूसरे से कहा, “मेरे पीछे हो ले।” उसने कहा, “हे प्रभु, मुझे पहले जाने दे कि अपने पिता को गाड़ दूँ।” \v 60 उसने उससे कहा, “मरे हुओं को अपने मुर्दे गाड़ने दे, पर तू जाकर परमेश्‍वर के राज्य की कथा सुना।”

1
09/61.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 61 एक और ने भी कहा, “हे प्रभु, मैं तेरे पीछे हो लूँगा; पर पहले मुझे जाने दे कि अपने घर के लोगों से विदा हो आऊँ।” (1 राजा. 19:20) \v 62 यीशु ने उससे कहा, “जो कोई अपना हाथ हल पर रखकर पीछे देखता है, वह परमेश्‍वर के राज्य के योग्य नहीं।”

1
10/01.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\c 10 \v 1 और इन बातों के बाद प्रभु ने सत्तर और मनुष्य नियुक्त किए और जिस-जिस नगर और जगह को वह आप जाने पर था, वहाँ उन्हें दो-दो करके अपने आगे भेजा। \v 2 और उसने उनसे कहा, “पके खेत बहुत हैं; परन्तु मजदूर थोड़े हैं इसलिए खेत के स्वामी से विनती करो, कि वह अपने खेत काटने को मजदूर भेज दे।

1
10/03.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 3 जाओ; देखों मैं तुम्हें भेड़ों के समान भेड़ियों के बीच में भेजता हूँ। \v 4 इसलिए न बटुआ, न झोली, न जूते लो; और न मार्ग में किसी को नमस्कार करो। (मत्ती 10:9, 2 राजा. 4:29)

1
10/05.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 5 जिस किसी घर में जाओ, पहले कहो, ‘इस घर में शान्ति हो।’ \v 6 यदि वहाँ कोई शान्ति के योग्य होगा; तो तुम्हारी शान्ति उस पर ठहरेगी, नहीं तो तुम्हारे पास लौट आएगी। \v 7 उसी घर में रहो, और जो कुछ उनसे मिले, वही खाओ-पीओ, क्योंकि मजदूर को अपनी मजदूरी मिलनी चाहिए; घर-घर न फिरना।

1
10/08.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 8 और जिस नगर में जाओ, और वहाँ के लोग तुम्हें स्वीकारे, तो जो कुछ तुम्हारे सामने रखा जाए वही खाओ। \v 9 वहाँ के बीमारों को चंगा करो: और उनसे कहो, ‘परमेश्‍वर का राज्य तुम्हारे निकट आ पहुँचा है।’

3
10/10.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1,3 @@
\v 10 परन्तु जिस नगर में जाओ, और वहाँ के लोग तुम्हें ग्रहण न करें, तो उसके बाजारों में जाकर कहो,
11 ‘तुम्हारे नगर की धूल भी, जो हमारे पाँवों में लगी है, हम तुम्हारे सामने झाड़ देते हैं, फिर भी यह जान लो, कि परमेश्‍वर का राज्य तुम्हारे निकट आ पहुँचा है।’
12 मैं तुम से कहता हूँ, कि उस दिन उस नगर की दशा से सदोम की दशा अधिक सहने योग्य होगी। (उत्प. 19:24-25)

1
10/title.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
Chapter 10

View File

@ -238,6 +238,14 @@
"09-46",
"09-49",
"09-51",
"09-54"
"09-54",
"09-57",
"09-59",
"09-61",
"10-title",
"10-01",
"10-03",
"10-05",
"10-08"
]
}