Fri Nov 22 2024 22:04:11 GMT+0530 (India Standard Time)

This commit is contained in:
Vachaa 2024-11-22 22:04:11 +05:30
parent b60da57fa8
commit 04225d721f
7 changed files with 13 additions and 7 deletions

View File

@ -1,6 +1 @@
\v 76 \v 77 और तू हे बालक, परमप्रधान का
भविष्यद्वक्ता कहलाएगा*,
क्योंकि तू प्रभु के मार्ग तैयार करने
के लिये उसके आगे-आगे चलेगा, (मला. 3:1, यशा. 40:3)
कि उसके लोगों को उद्धार का ज्ञान दे,
जो उनके पापों की क्षमा से प्राप्त होता है।
\v 76 और तू हे बालक, परमप्रधान का \p भविष्यद्वक्ता कहलाएगा*, \p क्योंकि तू प्रभु के मार्ग तैयार करने \p के लिये उसके आगे-आगे चलेगा, (मला. 3:1, यशा. 40:3) \p \v 77 कि उसके लोगों को उद्धार का ज्ञान दे, \p जो उनके पापों की क्षमा से प्राप्त होता है।

1
01/78.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 78 यह हमारे परमेश्‍वर की उसी बड़ी करुणा से होगा; \p जिसके कारण ऊपर से हम पर भोर का प्रकाश उदय होगा। \p \v 79 कि अंधकार और मृत्यु की छाया में बैठनेवालों को ज्योति दे, \p और हमारे पाँवों को कुशल के मार्ग में सीधे चलाए।” (यशा. 58:8, यशा. 60:1-2, यशा. 9:2)

1
01/80.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 80 और वह बालक यूहन्ना, बढ़ता और आत्मा में बलवन्त होता गया और इस्राएल पर प्रगट होने के दिन तक जंगलों में रहा।

1
02/01.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\c 2 \v 1 उन दिनों में औगुस्तुस कैसर की ओर से आज्ञा निकली, कि सारे रोमी साम्राज्य के लोगों के नाम लिखे जाएँ। \v 2 यह पहली नाम लिखाई उस समय हुई, जब क्विरिनियुस* सीरिया का राज्यपाल था। \v 3 और सब लोग नाम लिखवाने के लिये अपने-अपने नगर को गए।

1
02/04.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
\v 4 अतः यूसुफ भी इसलिए कि वह दाऊद के घराने और वंश का था, गलील के नासरत नगर से यहूदिया में दाऊद के नगर बैतलहम को गया। \v 5 कि अपनी मंगेतर मरियम के साथ जो गर्भवती थी नाम लिखवाए।

1
02/title.txt Normal file
View File

@ -0,0 +1 @@
Chapter 2

View File

@ -64,6 +64,12 @@
"01-64",
"01-67",
"01-69",
"01-72"
"01-72",
"01-76",
"01-78",
"01-80",
"02-title",
"02-01",
"02-04"
]
}