hi_luk_text_ulb/18/06.txt

1 line
758 B
Plaintext
Raw Normal View History

\v 6 प्रभु ने कहा, “सुनो, कि यह अधर्मी न्यायी क्या कहता है? \v 7 अतः क्या परमेश्‍वर अपने चुने हुओं का न्याय न चुकाएगा, जो रात-दिन उसकी दुहाई देते रहते; और क्या वह उनके विषय में देर करेगा? \v 8 मैं तुम से कहता हूँ; वह तुरन्त उनका न्याय चुकाएगा; पर मनुष्य का पुत्र जब आएगा, तो क्या वह पृथ्वी पर विश्वास पाएगा?”