hi_luk_text_ulb/08/36.txt

1 line
604 B
Plaintext
Raw Normal View History

\v 36 और देखनेवालों ने उनको बताया, कि वह दुष्टात्मा का सताया हुआ मनुष्य किस प्रकार अच्छा हुआ। \v 37 तब गिरासेनियों के आस-पास के सब लोगों ने यीशु से विनती की, कि उनके यहाँ से चले जाए; क्योंकि उन पर बड़ा भय छा गया था। अतः वह नाव पर चढ़कर लौट गया।