hi_luk_text_ulb/04/05.txt

1 line
620 B
Plaintext
Raw Normal View History

\v 5 तब शैतान उसे ले गया और उसको पल भर में जगत के सारे राज्य दिखाए। \v 6 और उससे कहा, “मैं यह सब अधिकार, और इनका वैभव तुझे दूँगा, क्योंकि वह मुझे सौंपा गया है, और जिसे चाहता हूँ, उसे दे सकता हूँ। \v 7 इसलिए, यदि तू मुझे प्रणाम करे, तो यह सब तेरा हो जाएगा।”