1 line
749 B
Plaintext
1 line
749 B
Plaintext
|
\v 33 क्योंकि यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला न रोटी खाता आया, न दाखरस पीता आया, और तुम कहते हो, उसमें दुष्टात्मा है। \v 34 मनुष्य का पुत्र खाता-पीता आया है; और तुम कहते हो, ‘देखो, पेटू और पियक्कड़ मनुष्य, चुंगी लेनेवालों का और पापियों का मित्र।’ \v 35 पर बुद्धि अपनी सब सन्तानों से ही सच्चा ठहराया गया है।”
|