hi_luk_text_ulb/09/15.txt

1 line
664 B
Plaintext
Raw Normal View History

\v 15 उन्होंने ऐसा ही किया, और सब को बैठा दिया। \v 16 तब उसने वे पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ लीं, और स्वर्ग की ओर देखकर धन्यवाद किया, और तोड़-तोड़कर चेलों को देता गया कि लोगों को परोसें। \v 17 अतः सब खाकर तृप्त हुए, और बचे हुए टुकड़ों से बारह टोकरियाँ भरकर उठाई। (2 राजा. 4:44)