hi_luk_text_ulb/23/13.txt

2 lines
795 B
Plaintext
Raw Normal View History

\s पिलातुस द्वारा यीशु को मृत्यु दण्ड
\p \v 13 पिलातुस ने प्रधान याजकों और सरदारों और लोगों को बुलाकर उनसे कहा, \v 14 “तुम इस मनुष्य को लोगों का बहकानेवाला ठहराकर मेरे पास लाए हो, और देखो, मैंने तुम्हारे सामने उसकी जाँच की, पर जिन बातों का तुम उस पर दोष लगाते हो, उन बातों के विषय में मैंने उसमें कुछ भी दोष नहीं पाया है;