hi_luk_text_ulb/04/18.txt

8 lines
753 B
Plaintext
Raw Normal View History

\v 18 “प्रभु का आत्मा मुझ पर है,
इसलिए कि उसने कंगालों को सुसमाचार
सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है,
और मुझे इसलिए भेजा है, कि बन्धुओं
को छुटकारे का
और अंधों को दृष्टि
पाने का सुसमाचार प्रचार करूँ और
कुचले हुओं को छुड़ाऊँ, (यशा. 58:6, यशा. 61:1,2) \v 19 और प्रभु के प्रसन्‍न रहने के वर्ष* का प्रचार करूँ।”