hi_luk_text_ulb/21/16.txt

2 lines
771 B
Plaintext
Raw Normal View History

\v 16 और तुम्हारे माता-पिता और भाई और कुटुम्ब, और मित्र भी तुम्हें पकड़वाएँगे; यहाँ तक कि तुम में से कितनों को मरवा डालेंगे। \v 17 और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे। \v 18 परन्तु तुम्हारे सिर का एक बाल भी बाँका न होगा*। (मत्ती 10:30, लूका 12:7) \v 19 “अपने धीरज से तुम अपने प्राणों को बचाए रखोगे।
यरूशलेम का नाश