1 line
664 B
Plaintext
1 line
664 B
Plaintext
|
\v 45 तब उसने पवित्रशास्त्र समझने के लिये उनकी समझ खोल दी। \v 46 और उनसे कहा, “यों लिखा है कि मसीह दुःख उठाएगा, और तीसरे दिन मरे हुओं में से जी उठेगा, (यशा. 53:5, लूका 24:7) \v 47 और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा।
|