hi_luk_text_ulb/08/11.txt

1 line
920 B
Plaintext
Raw Normal View History

\v 11 “दृष्टान्त का अर्थ यह है: बीज तो परमेश्‍वर का वचन है। \v 12 मार्ग के किनारे के वे हैं, जिन्होंने सुना; तब शैतान आकर उनके मन में से वचन उठा ले जाता है, कि कहीं ऐसा न हो कि वे विश्वास करके उद्धार पाएँ। \v 13 चट्टान पर के वे हैं, कि जब सुनते हैं, तो आनन्द से वचन को ग्रहण तो करते हैं, परन्तु जड़ न पकड़ने से वे थोड़ी देर तक विश्वास रखते हैं, और परीक्षा के समय बहक जाते हैं।