diff --git a/01/07.txt b/01/07.txt index fa4e7cd..bf73bc3 100644 --- a/01/07.txt +++ b/01/07.txt @@ -1 +1 @@ -\v 7 जिस रीति से सदोम और गमोरा और उनके आस-पास के नगर, जो इनके समान व्यभिचारी हो गए थे और पराये शरीर के पीछे लग गए थे आग के अनन्त दण्ड में पड़कर दूसरों के लिए उदाहरण/ दृष्टान्त ठहरे हैं। (उत्प. 19:4-25, व्य. 29:23, 2 पत. 2:6) \v 8 उसी रीति से ये स्वप्न देखने वाले भी अपने-अपने शरीर को अशुद्ध करते*, और अधिकार को तुच्छ जानते हैं; और ऊँचे पदवालों को बुरा-भला कहते हैं। \ No newline at end of file +\v 7 जिस रीति से सदोम और गमोरा और उनके आस-पास के नगर, जो इनके समान व्यभिचारी हो गए थे और भिन्न-भिन्न प्रकार के जीवों के साथ शारीरिक रिश्ते बनाने का पाप कर रहे थे; जिसके कारण उन्हें अनंत काल के आग में झोके जाने के लिए ठहराया गया और हमारे लिए ऐसे पापों से बचने का उदहारण ठहराया। (उत्प. 19:4-25, व्य. 29:23, 2 पत. 2:6) \v 8 उसी रीति से ये स्वप्न देखने वाले भी अपने-अपने शरीर को अशुद्ध करते*, और अधिकार को तुच्छ जानते हैं; और ऊँचे पदवालों को बुरा-भला कहते हैं। \ No newline at end of file