\v 20 पर हे प्रियों, तुम अपने अति पवित्र विश्वास में अपनी बढ़ते हुए और पवित्र आत्मा में प्रार्थना करते हुए, \v 21 अपने आप को परमेश्वर के प्रेम में बनाए रखो; और अनन्त जीवन के लिये हमारे प्रभु यीशु मसीह की दया की आशा करते रहो।