hi_jud_text_reg/01/05.txt

1 line
965 B
Plaintext

\v 5 यद्यपि तुम सब बात एक बार जान चुके हो, तो भी मैं तुम्हें इस बात की सुधि दिलाना चाहता हूँ, कि प्रभु ने अपने लोगों को मिस्र देश से छुड़ाने के बाद, विश्वास न करनेवालों को नाश कर दिया। (इब्रा. 3:16-19, गिन. 14:22-23,30) \v 6 और जिन स्वर्गदूतों ने अपने अधिकार के पद को स्थिर न रखा वरन् अपने उचित निवासस्थान को छोड़ दिया, उसने उनको भी न्याय के उस बड़े दिन के लिये अंधकार में अनन्त जंजीरों में रखा है ।