\c 1 \v 1 यहूदा की ओर से जो यीशु मसीह का दास और याकूब का भाई है, उन लोगों के लिए जो बुलाए गए हैं, जो परमेश्वर पिता में प्रिय और यीशु मसीह के लिये सुरक्षित और अलग रखे गए हैं। \v 2 दया, शान्ति और प्रेम तुम्हें बहुतायत से प्राप्त होता रहे।