hi_1ti_text_ulb/05/14.txt

1 line
827 B
Plaintext

\v 14 इसलिए मैं यह चाहता हूँ, कि जवान विधवाएँ विवाह करें; और बच्चे जनें और घरबार संभालें, और किसी विरोधी को बदनाम करने का अवसर न दें। \v 15 क्योंकि कई एक तो बहक कर शैतान के पीछे हो चुकी हैं। \v 16 यदि किसी विश्वासी के यहाँ विधवाएँ हों, तो वही उनकी सहायता करे कि कलीसिया पर भार न हो ताकि वह उनकी सहायता कर सके, जो सचमुच में विधवाएँ हैं।