hi_1jn_text_ulb/05/20.txt

1 line
652 B
Plaintext

\v 20 और यह भी जानते हैं, कि परमेश्‍वर का पुत्र आ गया है और उसने हमें समझ दी है, कि हम उस सच्चे को पहचानें, और हम उसमें जो सत्य है, अर्थात् उसके पुत्र यीशु मसीह में रहते हैं। सच्चा परमेश्‍वर और अनन्त जीवन यही है। \p \v 21 हे बालकों, अपने आप को मूर्तियों से बचाए रखो।