\v 6 यह वही है, जो पानी और लहू के द्वारा आया था; अर्थात् यीशु मसीह: वह न केवल पानी के द्वारा, वरन् पानी और लहू दोनों के द्वारा आया था। और यह आत्मा है जो गवाही देता है, क्योंकि आत्मा सत्य है। \v 7 और गवाही देनेवाले तीन हैं; \v 8 आत्मा, पानी, और लहू; और तीनों एक ही बात पर सहमत हैं।